श्री अलवर वाले बाबा जी का स्वागत समारोह!
आज रुड़की नगर के हर मिलाप धर्मशाला में श्री अलवर वाले बाबा जी, श्री श्री 1008 श्री पं. हर प्रसाद शर्मा जी गददी नशीन महाराज का आज उनके भक्तों के द्वारा भव्य दिव्य स्वागत किया गया। रुड़की में श्री अलवर वाले बाबा जी के बहुत सारे भक्त रहते हैं। श्री अलवर वाले बाबा जी का हरिद्वार एवं दिल्ली में श्री हनुमान जी का दरबार चलता है।
वहां पर कई राज्यों से भक्तजन आते हैं तथा महाराज जी के आशीर्वाद से लाभ पाए हैं।
प्रतिवर्ष बड़े उत्साह के साथ बाबा के भक्त एक स्वागत समारोह का आयोजन करते हैं। इस स्वागत समारोह में अनेक स्थानों से बाबा के भक्त आते हैं, तथा स्थानीय भक्तों से उनका मिलना जुलना भी हो जाता है, तथा मिलजुल कर श्री अलवर वाले बाबा जी का भव्य स्वागत यहां पर करते हैं। इस कार्यक्रम में स्थानीय सभी श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्त बिना किसी से आर्थिक सहयोग लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।
इस स्वागत कार्यक्रम में चौधरी गजे सिंह पूर्व विधायक, चौधरी ओमपाल सिंह, वीके जिंदल एडवोकेट, अजय गुप्ता गुल्लू, सुखपाल शर्मा गोविंद विकास अग्रवाल, आलोक खन्ना, चंद्रप्रकाश बाटा, रामगोपाल कंसल, विजय गोयल, राहुल अग्रवाल, विकास गुप्ता, अनुज जिंदल, राजकुमार अग्रवाल, पवन कश्यप, शिवम कश्यप आदि अनेक भक्तों ने भाग लिया।