
रुड़की (मनीष ग्रोवर)
रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत रुड़की में लगातार अभय निर्माण जारी है जिनको लेकर एचआरडी विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कुछ निर्माण तो बिना मानचित्र के और कुछ निर्माण आधे अधूरे लेआउट के चलते निर्माणकर्ता करने में लगे हैं और विभागीय अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं बीएसएम चौक के पास एक बड़ा बेसमेंट का अवैध निर्माण जारी यह तो विभाग जांच करेगा आखिरकार कितना एप्रूव्ड है या नहीं
जी हां हम बात कर रहे हैं बीएसएम विनय विशाल हॉस्पिटल के निकट हो रहे एक बड़े निर्माण की सूत्र द्वारा बताया गया है कि दीवार की आड़ में बड़ा बेसमेंट खोद डाला निर्माण करता द्वारा बिना अनुमति के एक बड़ा बेसमेंट खोद दिया गया इतना ही नहीं उक्त निर्माण करता द्वारा मिट्टी भी उठवा दी गई और अब आधे अधूरे लेआउट के चलते निर्माण जारी है
ऐसा भी नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं क्षेत्र में कोई एक ऐसा अकेला ऐसा निर्माण नहीं है
इसके अलावा भी अनेक ऐसे निर्माण है जो आधे अधूरे लेआउट के चलते पूरे कर लिए गए हैं अनेक निर्माण में तो सेट बैक और पार्किंग का स्थान भी नहीं छोड़ा गया जबकि बताया तो यहां तक गया है कि उक्त हुए सभी निर्माण के ले आउट में पार्किंग सेट बैक को छोड़ा गया है