जिलाधिकारी हरिद्वार ओर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में मोहल्ला सोत रुड़की में नगर निगम के बारात घर, में जल संस्थान की टंकी के निकट लोगो के द्वारा अवैध कार पार्किंग में अवैध रूप से खड़े वाहनों को आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को हटवाया गया ।मौकास्थल पर अवैध रूप से पार्क समस्त गाड़ियों को मौका स्थल से हटवाने के साथ साथ वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई कि भविष्य में इस स्थान पर पार्किंग ना करे, उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की, अमरजीत कोर, राजस्व उप निरीक्षक रुड़की, पंकज राजपूत, ए0ई0 जल संस्थान के द्वारा हटवा गया है, जहाँ कुछ लोगो द्वारा विरोध भी किया गया।