आज दिनांक *18 फरवरी 2024* को रुड़की में *द सेल वॉल अकादमी का म्यूजिक द्वारा स्पोर्टी टैलेंट का उत्तराखंड सिंगिंग* डांसिंग मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसका ग्रैंड फिनाले आज रुड़की स्थित एक होटल में हुआ जिसके आयोजक *आशीष सेलेवान्* ने बताया कि उसके ऑडिशन नवम्बर 2023 से चल रहे थे जिसमें कई शहरों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें हरिद्वार,रुड़की मुजफ्फरनगर,सहारनपुर जैसे जिलों से बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही टैलेंटेड बच्चों को निकाल कर आगे फाइनल राउंड के चयनित किया गया. यह कंपटीशन बहुत ही तफ था बा क्योंकि सभी बच्चे बहुत टैलेंटेड थे लेकिन ग्रैंड फिनाले में कुछ ही बच्चों को आना था इसीलिए आज ग्रैंड फिनाले में जो बच्चे आए हैं उन्हें अपना होना राजमाने का मौका मिलेगा टी-सीरीज से आए हुए जज के सामने आशीष सिलवान जी ने बताया कि उन्होंने ऑडिशन के द्वारा नहीं बच्चों को आगे बिना किसी शुल्क के टीवी शो में भी भेजा सिंगर सुपरस्टार जोगी सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता है उसी में से काफी बच्चों ने फ्री में गायन के ऑडिशन दिया जो कि आशीष सेलेवान् द्वारा उन्हें आगे का ऑडिशन दिलाया गया आशीष सिलवान जी का यही कहना है कि वह खुद भी रुड़की से हैं और रुड़की के चेहरों की प्रतिभाओं को निकालने का उन्होंने जिम्मेदारी लि है और वह चाहते हैं कि रुड़की का नाम मुंबई जैसे शहर में रोशन हो क्योंकि हमारा शहर बहुत प्रतिभाओं से भरा हुआ है और यहां पर अनेक बच्चे हैं जो अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं इस शो में जो अभी फाइनल के जज है वह टी-सीरीज से आए हैं जिसमें की ज्योति जिबू है नीरज जी हैं और कंचन जी हैं मुख्य अतिथि के रूप में भावना पांडे उत्तरखंड की बेटी जी डॉक्टर N. दो. अरोड़ा रिटायर्ड सीएमओ, डॉ अरुण कुमार सम्मिलित रहे
आशीष सिलवान जी ने बताया कि यह है ऑडिशन यही तक सीमित नहीं रहेगा वह आगे भी इन बच्चों को प्लीज देंगे जैसे कि जितने भी टीवी रियलिटी शोज में है वहां वह है उन्हें अपने तौर पर लेकर जाएंगे बिना किसी शुल्क के और इसी तरह से बच्चों के लिए नए-नए कार्यक्रम लेकर आएंगे आगे भी उनका एक नया शो आ रहा है जिसके ऑडिशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं
इस ऑडिशन मे सिंगिंग केटेगरी मे दिव्यांशी प्रथम रही और दूसरे स्थान पर काजल
वही जूनियर और सुबजूनियर गायन मे अंशिका
और सब जूनियर और जूनियर सीनियर केटेगरी मे डांस मे महक ये बच्चे विनर रहे
मॉडलिंग मे ख़ुशी सैनी ये बच्चे विनर रहे