
बिना अनुमति बना दिए गए बड़े-बड़े बेसमेंट, एचआरडीए विभाग खामोश
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्य कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैंl एक के बाद एक बड़े निर्माण जारी है लेकिन विभाग उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करता नजर नही रहा हैl निर्माणकर्ता अपने मनमाने ढंग से बिना मानचित्र के बड़े-बड़े बेसमेंट खोद कर निर्माण करने में लगे हैंl रामनगर दूरसंचार स्थित आवास विकास मोड पर एक बड़ा बेसमेंट खोद दिया गया है इतना ही नहीं रातों रात खोदे गए बेसमेंट की मिट्टी कहां पहुंचाई गई इसका भी कोई संज्ञान विभागीय अधिकारियों ने नहीं लियाl इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने विभाग के जेई अनुज सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्हें प्राप्त हुई है और विभाग द्वारा भी इसकी स्वीकृति उन्हें प्रदान नहीं की गई हैl उन्होंने कहा कि इस मामले की जल्द जांच कराकर कार्रवाई की जाएगीl विभाग के वीसी अंशुल सिंह का साफ़ तौर पर कहना है कि किसी भी साइट पर उसके समक्ष लेआउट की पूरी डिटेल अंकित करनी होगी लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी और निर्माण कर्ताओं की मिली भगत के चलते लगातार बड़े-बड़े बेसमेंट खोद कर निर्माण कर दिए गए हैंl आपको बता दे कि एचआरडीए विभाग अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अनेक बड़े कमर्शियल निर्माण चल रहे हैं वहीं अनेक बड़ी-बड़ी कॉलोनी भी काट दी गई हैl जिनमें अधिकतर निर्माण अवैध है लेकिन विभाग
आंख पर पट्टी बांधे हुए बैठा है जिन कॉलोनी में विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गईl उस पर भी कालोनी स्वामी द्वारा सील तोड़कर दोबारा काम शुरू कर दिया गयाl अवैध निर्माण को लेकर विभाग के वीसी अंशुल सिंह काफी सख्त नजर आ रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद विभाग के कुछ अधिकारी उनके निर्देशों का खुलकर उल्लंघन करने में लगे हैंl