विज्ञप्ति:-बूथ 112 तहसील पूर्वी मंडल पर भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में मोदी के मन की बात 110 वे एपिसोड कार्यक्रम में बूथ शक्ति केंद्र 112 तहसील संयोजक वैध टेकवल्लभ के संयोजन में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन के तहसील कैम्प कार्यलय पर मन की बात सुना गया इस अवसर पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को प्ररेणा मिलती जिस कारण भारतीय नागरिक स्वरोजगार व तकनीकी बोध का आभास प्राप्त कर नए आयाम स्थापित कर राष्ट्र विकास में नया अध्याय रचता है मोदी के मन की बात कार्यक्रम में महिला शशक्तिकरण की बात करते हुए ड्रोन दीदी का जिक्र करते कहा कि महिलाएं ड्रोन जरिए खेती बाड़ी आधुनिकता में अहम भूमिका निभा रही हैं मोदी ने काशी तमिल संगम में तमिलनाडु से पहुचने वालो की तारीफ की व संवाद हेतु प्रयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स भाषणी का पहली बार काशी तमिल संगम में प्रयोग किए जाने पर खुशी जताई और कहा कि टेक्नोलॉजी व मोबाइल की ऐप लॉन्च पर जिक्र किया मोदी जी ने देश के प्रत्ये क नागरिक से मन की बात कार्यक्रम में जनभागीदारी पर जोर दिया व राष्ट्र विकास में नए अनुभव साझा करने के उदाहरण दिए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने शेखपुरी रविदास मंदिर प्रांगण में मन की बात कार्यक्रम उपरांत दलित घर सम्पर्क अभियान में पहुँच भागीदारी की व नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के प्रथम आगमन पर भगवा शाल ओढाकर व फूलों का बुक्का भेंट कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल,सचिन गोंड़वाल, नीरज कपिल,सुधीर चौधरी आदि मौजूद रहे।