
रुड़की मंगलौर रोड सेवंथ डे के सामने गली में काटी गई
बड़ी अवैध कॉलोनी पर आखिर विभाग मौन क्यों?
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां एक और लगातार एक के बाद एक अवैध कॉलोनियो सख्त रूख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई कर रहा है और चांद ही दिनों में लगभग एक दर्जन कॉलोनीयों को ध्वस्त भी किया है वही एचआरडीए विभाग को ठेंगा दिखाते हुए कुछ वह माफिया ऐसे हैं जो अवैध कालोनी काटने में लगे हैं और मुंह मांगे दामों पर प्लांट बेचकर चांदी काट रहे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में काटी जा रही अवैध कॉलोनी की जिनमे एक बड़ी अनधिकृत कॉलोनी रुड़की मंगलौर रोड सेवंथ डे के सामने जा रही रोड पर काट दी गई है बताया गया है कि कॉलोनी स्वामी द्वारा विभाग से बिना अनुमति लिए इतनी बड़ी कॉलोनी काट दी गई और किसी भी प्रकार कॉलोनी को डेवलप नहीं किया गया है कॉलोनी स्वामी द्वारा उक्त कॉलोनी में प्लाटो की बिक्री भी शुरू कर दी गई है लेकिन विभाग ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है इस क्षेत्र में यह एक अकेली ऐसी कॉलोनी नहीं है इसके अलावा भी इस क्षेत्र में अनेक कालोनी काटी गई है और उसके साथ ही अनेक कमर्शियल निर्माण जारी है क्या विभाग को इन निर्माण की जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की इस पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है l