
संत शिरोमणि रविदास 647वी जन्मोत्सव समारोह पर श्रीसतगुरु रविदास जी जाटव युवा सभा द्वारा कराए गए भंडारे का शुभारंभ संत रविदास महाराज समक्ष दीपक प्रज्वलित कर भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन व जाटव सभा अध्यक्ष अजित मधुकर जाटव ,खेमचंद जाटव,फतेह चंद जाटव ने सँयुक्त कराया भन्डारे का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता नवीन जैन ने कहा संत रविदास संतो में संत थे उन्होंने मानव कल्याण हेतु सदा सच्चे मन से ईश्वरीय शक्ति की भक्ति कर मानव धर्म का निर्वहन किया था उनकी भक्ति से प्रशन हो माँ गंगा उनकी कठौती में प्रकट हुई थी
हमसब उनके बताए मार्ग पर चल सर्वसमाज को मार्गदर्शित करें इस अवसर भंडारे में समाजसेवी नवीन जैन ने एकत्र नागरिकों को प्रसाद परोसा व स्वमं भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया समिति अध्यक्ष अजित जाटव व पदाधिकारीगणों ने समाजसेवी नवीन जैन का संत रविदास महाराज प्रतीक चिन्ह भेंट कर संम्मान किया
जिसके लिए नवीन जैन ने श्रीसतगुरु रविदास जाटव सभा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पुनः संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव की बधाई दी इस अवसर पर सचिन गोंड़वाल, जयपाल जाटव,पंकज जाटव,अमर जाटव,सन्नी जाटव,अंकित जाटव,मन्नू जाटव,शिवम जाटव,पूर्व सभासद चंद्रशेखर जाटव,सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय,नरेश कुमार ,मास्टर रामस्वरूप, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।