विज्ञप्ति:-राष्ट्रीय परिषद भाजपा कार्यकारणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह जी व भाजपा कार्यकर्ताओं आदि महानगर मौजिज नागरिकों ने नवयुक्त भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट नवीन कुमार जैन का अपने निवास पर पार्टी पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया एडवोकेट नवीन कुमार जैन की नियुक्ति पर कॉलोनीवासीयों व भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया राष्ट्रीय पदाधिकारी राजपाल सिंह ने आशीर्वाद दे कहा कि नवीन कुमार जैन जनप्रिय नेता है व कर्मठता से जनता की समस्याओं पर निरंतर सक्रिय रहते हैं व पार्टी कार्यक्रमों में भी अग्रणीय रहते हैं इनकी कर्मठता व लम्बी जनसेवा अनुभव व जनप्रियता का लाभ आगामी लोकसभा 2024चुनावों में मिलेगा स्वागत दौरान नवयुक्त जिला संयोजक भाजपा नेता एड नवीन कुमार जैन ने स्वागत किए जाने पर कहा कि हम पार्टी वरिष्ठ नेताओ व खास कर संम्मानित राजनीतिक गुरु राजपाल सिंह जी के व समस्त जनप्रिय नागरिकों व कार्यकर्ताओं से निरंतर मिलते प्यार स्नेह संम्मान का हार्दिक आभार व्यक्त कर कहना चाहते है कि हम पर चाहे कोई पद पार्टी का ना भी हो हम हमेशा जन जन की समस्याओं पर आवाज बुलंद कर जनसेवा करतें रहेंगे व मिशन 2024 में अपनी कर्मठता व जनप्रियता के आधार पर पुनः मोदी सरकार गठित कराए जाने में योगदान देगे क्योंकि कर्म करना व मानव सेवा हम अपना धर्म समझते हैं इस अवसर शिवप्रकाश,सुरेंद्र अंबेडकर समिति पदाधिकारी ,कालिका प्रसाद,अनुज आत्रेय,आशुतोष चौधरी,दीपक कुमार, सुनील कुमार, सुधीर चौधरी सचिन गोंड़वाल आदि मौजूद रहे।