श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति ने राधा अष्टमी जन्मोत्सव को लेकर की प्रेस वार्ता
 
एंकर — रुड़की के पुरानी तहसील स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति की ओर से श्री राधा अष्टमी जन्मोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, समाजसेवी और भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष पंडित पवन वत्स ने बताया कि इस वर्ष श्री राधा अष्टमी जन्मोत्सव 31 अगस्त से 1 सितंबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में नगरवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त की सुबह 5 बजे से राधा रानी के चरण दर्शन के लिए मंदिर द्वार खोले जाएंगे, जो रात तक जारी रहेंगे। वहीं दोपहर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर समिति की ओर से बताया गया कि जन्मोत्सव के दौरान 12 भव्य झांकियां निकाली जाएंगी और 6 बैंड दल मौजूद रहेंगे जिनमें दो डीजे भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में नगर के सभी सम्मानित लोग आमंत्रित हैं और सभी से अपील की गई है कि वह आकर राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें। प्रेस वार्ता में उपस्थित भाजपा नेता एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष चैरब जैन ने कहा कि यह आयोजन समाज और धर्म को जोड़ने का कार्य करेगा। वहीं युवा भाजपा नेता ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि असली भावना झांकियों या सजावट से नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास और आस्था से है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होकर इस पावन पर्व को सफल बनाने की अपील की। वहीं कार्यक्रम में राहुल गुप्ता,अंकित वत्स,पवन धीमान,रघुबीर सिंह,अनुज जिंदल, प्रवीण मेहंदीरत्ता,मनोज जैन,सुनील यादव,अर्जुन वत्स ,वीरेंद्र वत्स ,राहुल अग्रवाल, हैप्पी मेहंदीरत्ता, सभी लोग मौजूद रहे

                        







                
                
                
                