–तहसील कैम्प कार्यलय पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो (भारत)उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में ब्यूरो की बैठक आहूत की गई बैठक में ब्यूरो राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पाठक को नेपाल काठमांडू आयोजित इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी युनाइटेड स्टेट अमेरिका की ओर से
 
 
 
 
 
 नेपाल के प्रथम पूर्व उपराष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश महामहिम परमानंद झा द्वारा देवेन्द्र पाठक को डॉक्टरेट मानद उपाधि से संम्मानित संम्मान दिए जाने पर उत्तराखंड ब्यूरो पदाधिकारीगणो ने ब्यूरो राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र पाठक को यह मानद उपाधि समाज सेवा व शिक्षा व भारत्तीय संस्कृति आध्यत्म एवं मानव कल्याण क्षेत्र में निरन्तर सेवा करने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन ने बताया कि संम्मानित ब्यूरो राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पाठक जी को मानद उपाधि से विभूषित किए जाने पर हमसब उत्तराखंड ब्यूरो पदाधिकारी गर्व महसूस कर रहे कि हमारे मार्गदर्शक सच्चे राष्ट्रहितों व राष्ट्र्जन की मानवीय मूल्यों पर रक्षा के लिए लड़ने वाले महान व्यक्तित्व का संम्मान अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है हमसब को गर्व महसूस करना चाहिए कि काठमांडू आयोजित इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड सम्मेलन में उपस्थित पीठाधीश्वर श्री पिताम्बेश्वर सरकार धाम व श्री शिवम महाराज महामंडलेश्वर अंतर्राष्ट्रीय सप्तर्षि अखाड़ा,स्मृति न्यास अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा,संत शिरोमणि डॉ सौरभ पांडे धरा धाम इंटरनेशनल, बंगलादेशी प्रधान सम्पादक मोहम्मद महबूबा रहमान दिल्ली ग्लोबल नेशन समाचार पत्र व डॉ देवराज आई पी एस पुलिस कमिश्नर कर्नाटक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पाठक को मानद उपाधि प्राप्त करने पर शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे जगत गुरु रिंपोछे लामा नेपाल ने हौसला अफजाई कर पाठक को विश्व पटल पर भारत वर्ष का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया पाठक जी द्वारा मानवीय कल्याण व मानवता नाते कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो भारत की कार्यशैली पर व्यक्त्व रख भारत माता के जयघोष लगवाये गए हमसब को अपने संम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष पाठक जी पर गर्व है हमसब भी राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने में पाठक जी का मार्गदर्शन निरन्तर ले राष्ट्र को विश्व पटल रखते रहेंगे बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू वर्मा एडवोकेट, लँढोरा टाउन अध्यक्ष सहजाद अल्वी,महानगर अध्यक्ष पंकज जैन,जिलाध्यक्ष नीरज कपिल,शहर उपाध्यक्ष अनुज आत्रेय,ब्यूरो सदस्य अधिवक्ता अशोक कुमार, रविंदरपाल वर्मा,राजकुमार जैन, आशीष पंडित, सचिन गोंड़वाल आदि मौजूद रहे।

                        







                
                
                
                