ग्राम प्रेम राजपुर तहसील भगवानपुर में आज दिनांक को श्रीमान तहसीलदार मोदी की अध्यक्षता में सिकंदर सैनी के द्वारा संपत्ति ग्राम समाज सरकारी भूमि में अवैध रूप से दीवार का निर्माण किया जा रहा था
तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के द्वारा सरकारी संपत्ति पर ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को रखने का प्रयास किया जा रहा था जिस कारण से दोनों में टकराव की स्थिति बनी हुई थीजिसको श्रीमान तहसीलदार महोदय राजस्व निरीक्षक संजय कुमार
नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता क्षेत्रीय पटवारी ममता निराला पुलिस बल एवं ग्रामवासियों की सहमति एवं सूझबूझ के आधार पर टकराव को समाप्त किया गया तथा दीवार को ध्वस्त कर दिया गया योगी अवैध रूप से बनाई जा रही थी जिसका निर्माण आज ही किया जा रहा था









