रुड़की। जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है वहीं कुछ लोग विभाग की अनदेखी करते हुए आधे अधूरे लेआउट के चलते बड़ी कालोनी काट रहे है विभाग की चुप्पी पर खड़े हो रहे सवाल
हम बात कर रहे हैं लंढौरा नगला इमरती के पास एक बड़ी कॉलोनी काटने की तैयारी की जा रही है आपको बता दें यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि उक्त निर्माणकर्ता धड़ले से आधे अधूरे लेआउट के चलते एक बड़ी कालोनी काटी जा रही है क्या इसकी जानकारी विभाग को नहीं है और यदि विभाग को जानकारी है
तो विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़े कर रही है। लगातार ऐसे कई निर्माण हो चुके हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि लेआउट भी पास कराया गया है तो वह भी लेआउट के बिल्कुल उलट निर्माण कर दिया गया है पर विभाग के कुछ लोग इस पर चुप्पी साधते नजर आ रहे हैं









