शहर से देहात तक होटल और गेस्ट हाउस देह व्यापार कारोबार के अड्डे बन गये हैं। देह व्यापार कारेाबार के मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते आरोपित बाहर आकर फिर से इस अवैध धंधे को संचालित करने में लग जाते हैं। रुड़की में देह व्यापार का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें होटल का ब्रोकर दिलजीत ₹6000 की बुकिंग करता हुआ नजर आ रहा है उसका कहना है
कि मेरी होटलो में अच्छी सेटिंग है तुम यहां पर आओ और तुम्हें कोई परेशान नहीं करेगा इससे पहले भी कोतवाली गंग नहर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुके हैं देह व्यापार में जहां पर देह कारोबार के मामले पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। देह कारेाबार के मामले में सबसे अधिक बाहरी लोगों की संलिप्ता सामने आ रही है। पुलिस ने पूर्व में देह कारोबार के जो मामले पकड़े हैं। आप देखते हैं पुलिस कब तक इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करती है









