रुड़की। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए रुड़की नगर निगम के पुरानी तहसील वार्ड का नाम अब “विश्वकर्मा वार्ड” कर दिया गया है। यह निर्णय आज नगर निगम बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया।विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर वार्ड का नाम भगवान विश्वकर्मा जी के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए शहरी विकास मंत्रालय को आवश्यक निर्देश जारी किए गए, जिसके अनुपालन में यह विषय नगर निगम की बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया।

बैठक के दौरान प्रस्ताव संख्या–88 को सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित किया।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सदैव भगवान विश्वकर्मा जी के आदर्शों का सम्मान करते हैं, और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए यह निर्णय रुड़की की आस्था और परंपरा को सशक्त करेगा।”

उन्होंने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है। साथ ही उन्होंने वार्ड के नागरिकों को इस ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक बधाई दी।









