रुड़की।30 अक्टूबर 2025 को मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, रुड़की में राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 84 यूके बटालियन रुड़की एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार और एनसीसी सीटीओ वंदना चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अमीता श्रीवास्तव ने एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। कैडेट्स ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता को सशक्त बनाने और नागरिकों के बीच आपसी भाईचारे और एकता का संदेश फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. अमीता श्रीवास्तव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्रवक्ता गण, एनसीसी प्रशिक्षक संजय तिवारी एवं एनसीसी ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनसीसी टीम और छात्राओं का उत्साह देखने योग्य रहा।राष्ट्रीय एकता दिवस की यह पूर्व संध्या, कैडेट्स के लिए न केवल देशभक्ति का संकल्प थी, बल्कि सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रेरणास्रोत भी बनी। 🇮🇳









