
सभी क्षेत्रवाशियो को सूचित किया जाता है। कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वार पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना चलाई जा रही है। जिसका अतंर्गत 1 से 2 किलो वाट तक का सोलर पैनल प्रति किलो वाट ₹30000/- सब्सिडी दी जाएगी यानी लगभाग 60% सब्सिडी सरकार द्वार 1 से 2 किलोमीटर तक का सोलर पैनल लगाने पर दी जाएगी। 3 किलोवाट पर 78,000/- तक की सब्सीडी दी जा रही है।
लाभ, पात्रता, और आवेदन प्रतिक्रियां के लिए H.NO.- 388 पुरानी तहसील रूडकी पर दिनांक 14/03/2024 समय :- सुबह 11 बजे कैम्प लगाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे।
आप का भाई नितिन त्यागी आप की सेवा मे हमेशा तत्पर हु।