आगामी होली के त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थाना झबरेडा में आयोजित की गयी गोष्ठि
*जनप्रतिनिधियों से की होली के त्यौहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा*
*क्रिटिकल मतदान क्रेन्द्रो का भी किया गया निरीक्षण*
*अराजकता फैलाने व हुडदंग करने वालो के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी- क्षेत्राधिकारी मंगलौर*
आज दिनांक- 17.03.2024 को *श्री विवेक कुमार* क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थाना झबरेडा परिसर में आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना झबरेडा परिसर में सीएलजी मेम्बर व क्षेत्र के संम्भ्रात व्यक्तियो व विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गईl
गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों से होली के त्योहार व आगामी लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुझाव लिए गये व अपील की गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष झबरेडा, चौकी प्रभारी इकबालपुर व लखनौता मौजुद रहे।