
मा० न्यायालय से वांछित चल रहे 05 वारण्टियों को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु *SSP हरिद्वार* द्वारा मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में झबरेडा पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में मा० न्यायालय से वांछित चल रहे वारण्टी 01. *सोनू पुत्र ऋषिपाल* ग्राम डेलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार 02. *अमन सैनी पुत्र मांगेराम सैनी* निवासी-कस्बा झबरेडा हरिद्वार 03. *ललित पुत्र ऋषिपाल* निवासी-थाना झबरेडा जिला हरिद्वार 04. *राहुल पुत्र लोकेश* निवासी – ग्राम मानकपुर थाना झबरेडा हरिद्वार 05. *लाखा उर्फ राहुल पुत्र महेन्द्र* निवासी-उपरोक्त को दिनांक-16/17.03.2024 को उनके मसकनो पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
01. सोनू पुत्र ऋषिपाल ग्राम डेलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
02. अमन सैनी पुत्र मांगेराम सैनी निवासी-कस्बा झबरेडा हरिद्वार
03. ललित पुत्र ऋषिपाल निवासी-थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
04. राहुल पुत्र लोकेश निवासी – ग्राम मानकपुर थाना झबरेडा हरिद्वार
05. लाखा उर्फ राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी-उपरोक्त
*पुलिस टीम*
01. श्री अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष झबरेडा
02. उ०नि० संजय पुनिया-चौकी प्रभारी इकबालपुर
03. उ०नि० नवीन कुमार
04. कानि० बसंत कुमार
05. हे०का० शिव कुमार