हरिद्वार/रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। उपाध्यक्ष (VC) आईएएस सोनिका के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने दो और अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोज चलाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

उपाध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद आईएएस सोनिका अब तक 15 से अधिक अवैध कॉलोनियों को जमींदोज करने का आदेश दे चुकी हैं। किसी भी तरह की राजनीतिक पहुंच, संपर्क या साधन अब इन कॉलोनियों को बचाने में काम नहीं आ पा रहे हैं। इसी कारण अवैध कॉलोनी बनाकर मोटी कमाई करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों में भारी हड़कंप मचा हुआ है।
📍 किन-किन स्थानों पर टूटा बुल्डोजर?
1 इक्कड़ सराय रोड, हरिद्वार अरविंद त्यागी/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा शमशान घाट व मुर्गा फार्म के पास विकसित अनाधिकृत भू-विन्यास को एचआरडीए टीम ने मौके पर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।2 चोली, भगवानपुर — कोयला गोदाम के पास लगभग 9–10 बीघा में विकसित की जा रही इस अनाधिकृत कॉलोनी को एचआरडीए की रुड़की शाखा टीम ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया।
🚨 अब तक 15+ अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
एचआरडीए अब तक पंद्रह से अधिक अवैध कॉलोनियों को तोड़ चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई के चलते अवैध कॉलोनी माफिया और डीलरों में डर का माहौल है। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर अवैध विकास नहीं होने दिया जाएगा।
🔊 निवेशकों के लिए VC सोनिका की अपील
एचआरडीए उपाध्यक्ष आईएएस सोनिका ने लोगों से अपील की सिर्फ एचआरडीए से मानचित्र स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें।अवैध कॉलोनियों में निवेश कर अपनी पूंजी जोखिम में न डालें।”**
—









