*दुखद: —हमारे पत्रकार साथी व प्रेस क्लब महानगर रुड़की के सदस्य सूरज वर्मा का कल हृदय गति रुक जाने के चलते निधन हो गया है।
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने साथ ही अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें वह उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति ओम। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1:00 बजे सुनहरा रोड पेट्रोल पंप के सामने श्मशान घाट पर किया जाएगा।*









