उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग ने आज रावली महदूद क्षेत्र में एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया, खासकर अवैध मेडिकल स्टोर्स और क्लिनिक चलाने वालों के बीच।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर सिडकुल थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग के साथ मिलकर यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसका नेतृत्व सिडकुल पुलिस टीम और ड्रग इंस्पेक्टरों ने किया।
अभियान के दौरान रावली महदूद में संचालित 12 मेडिकल स्टोर्स पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। जांच के दौरान कई संचालक कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानें खुली छोड़कर मौके से फरार हो गए।पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सभी 12 मेडिकल स्टोर्स को मौके पर सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों के माध्यम से ‘उत्तम मेडिकल स्टोर्स’ के नाम पर संचालित दवाइयों के पूरे स्टॉक की गहन जांच की जाएगी। नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है।
इस सख्त कदम से साबित होता है कि उत्तराखंड में अवैध मेडिकल गतिविधियों और बिना लाइसेंस कारोबार के प्रति सरकार की जीरो-टॉलरेंस नीति पूरी कठोरता के साथ जारी है।









