कोतवाली गंगनहर
*जनपद हरिद्वार
*दिनांक 10.12.25*
17.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को धर दबोचा
*”ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाना है उत्तराखंड को नशा मुक्त करना है “*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब / स्मैक/ चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दौराने चेकिंग दिनांक 09.12.25 को 01 व्यक्ति ताबिस पुत्र ईनाम निवासी लेन नंबर सी टरनल रोड थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून, स्थाई निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को रामपुर कलियर मार्ग सोनाली पुल रुड़की से 17.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या -618/ 25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम ताबिस पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता अभियुक्त*
1. ताबिस पुत्र ईनाम निवासी लेन न० सी टरनल रोड थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून, स्थाई निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष।
*बरामदगी -*
1- 17.15 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक अदद मोबाइल फोन कंपनी वीवो।
3- ₹ 370 नगद
*आपराधिक इतिहास*
NIL
*पुलिस टीम* –
1.उप निरीक्षक नवीन कुमार
2- हेड कांस्टेबल 255 इलियास अली
3- हेड कांस्टेबल 331 संदीप यादव
4- कांस्टेबल 879 राकेश राणा









