अब बोलेगा रुड़की की खबर का हुआ असर: HRDA का बुलडोज़र चला, गोकुल सिटी 15 बीघा अवैध कॉलोनी ध्वस्त
अब बोलेगा रुड़की न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अनाधिकृत निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलौर तहसील क्षेत्र में स्थित गोकुल सिटी (न्यू एरा के बगल में) विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के विकसित की जा रही इस कॉलोनी को HRDA की रुड़की शाखा की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, संबंधित भूमि पर देवराज एवं अंजार द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अवैध गतिविधियां जारी रहने पर आखिरकार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर पहुंची प्राधिकरण की टीम ने सड़क, प्लॉटिंग, बाउंड्री व अन्य अवैध संरचनाओं को मशीनों की सहायता से ध्वस्त किया। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
HRDA अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अवैध कॉलोनियां न केवल नियोजित विकास में बाधा बनती हैं, बल्कि आम जनता के साथ धोखाधड़ी का भी कारण बनती हैं। प्राधिकरण क्षेत्र में बिना स्वीकृति किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
HRDA सचिव मनीष कुमार सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि भूमि या प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित प्राधिकरण से कॉलोनी एवं मानचित्र की स्वीकृति अवश्य जांच लें, ताकि भविष्य में कानूनी परेशानियों से बचा जा सके।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई “अब बोलेगा रुड़की” न्यूज़ पोर्टल पर गोकुल सिटी अवैध कॉलोनी को लेकर प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद हुई, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि जनहित की आवाज़ और सच्ची पत्रकारिता का असर ज़मीन पर दिखता है।









