अगले 24 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 14 Jan
2026, 1:35 PM बजे से 15 Jan 2026, 1:35 PM बजे तक) *जनपद* – हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर *यथा* – मंगलौर, लक्सर, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, खटीमा तथा इनके आस पास के छेत्रों मे घने से बहुत घने कोहरे की संभावना बहुत अधिक है।
