हरिद्वारl हरिद्वार लोकसभा सीट से अखिल भारतीय क्षत्रिय न्याय मोर्चा रोहिल्ला समाज आखिर किसके पाले में गिरेगा यह अभी तय नहीं हो पाया हैl
आपको बता दे की हरिद्वार लोकसभा सीट पर रोहिल्ला समाज के लगभग 3000 वोट है सभी पार्टियों सर्व समाज के वोट लेने की होड में लगे हैंl रोहिल्ला समाज यह अभी तय नहीं हो पाया है रोहिल्ला समाज के अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर का कहना है कि किसी भी पार्टी ने उनके समाज को तवज्जो नहीं दि है l जो पार्टी भी उनसे संपर्क करेगी रोहिल्ला समाज उनके पक्ष में मतदान करेगाl प्रत्याशियों के लिए एक-एक वोट कीमती हैं l अब देखने वाली बात यह होगी कि रोहिल्ला समाज इस बार किस पार्टी को वोट करेगाl आपको यह भी बताने की रोहिल्ला समाज इस बार भाजपा से नाराज नजर आ रहा है और संपूर्ण राजपूत समाज नें एक जूटता करते हुए कहां है कि जो प्रत्याशी उनसे बात करेगा, और उनके काम आएगा वह उसी के पक्ष में मतदान करेंगेl