
——– *प्रेस नोट*———–
—– *थाना झबरेड़ा*——–
*दिनांक- 02.03.2024*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया थाना झबरेड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
*
*निरीक्षण के दौरान दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित*
*लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अन्तर्राज्य बार्डर का भी किया गया निरीक्षण*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
आज दिनांक 02.03.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा थाना झबरेड़ा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान श्री विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर भी मौजुद रहे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है –
निरीक्षण सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन, निरीक्षण थाना भवन,बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात- *माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण थाना अभिलेख*
महोदय द्वारा थाना हाजा पर उपलब्ध सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, तथा सभी अभिलेखों को अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया l अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देशित किया।
महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात अदालत व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया गया ।
महोदय द्वारा थाने में नियुक्त समस्त कर्म०गण का सम्मेलन लिया गया व उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया सभी कर्मचारीगण द्वारा कुशलता प्रकट की गई। तद्पश्चात महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्म०गण हे० कानि० रामवीर, हे०का० अबुल हसन, कानि० मुकेश , कानि० सुनील, कानि० रणवीर व, म०कानि० रीना, अनुचर प्रमोद नेगी व सफाई कर्मी रोहित को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
महोदय, द्वारा निरीक्षण मे दिए आदेशों निर्देशो का पालन करते हुए अनुपालन आख्या प्रेषित की जाएगी ।
महोदय द्वारा निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा श्री विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर व थानाध्यक्ष झबरेडा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अन्तर्राज्य बार्डर खडखडी दयाला (वीरपुर बार्डर), तैय्यबपुर जटोल रोड, कोटवाल आलमपुर नहर पटरी, लखनौता गोकुलपुर बार्डर का निरीक्षण कर बार्डर पर लगातार चैकिंग किये जाने हेतु आदेश निर्गत किये गये है।