सफरपुर चौराहे पर काटी गई बड़ी अवैध कॉलोनी पर एचआरडीए विभाग चुप क्यों?
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण विभाग में वीसी अंशुल सिंह के आने के बाद से जहां अधिकारी सतर्क नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक अवैध भवन में अवैध कॉलोनीयों पर कार्रवाई कर रहे हैं वही अनेक कॉलोनी ऐसी भी है जिसकी जानकारी या तो विभाग को नहीं है और यदि जानकारी है भी तो वह उसे नजर अंदाज किए हुए हैंl उनमें से एक बड़ी अवैध कॉलोनी भूमाफियाओ द्वारा सफरपुर चौराहे पर काट दी गई हैl
आपको बता दे कि भू माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने एक बड़ी अवैध कॉलोनी काटकर मुंह मांगे दामों पर प्लांट भी बेच दिये हैl बताया तो यहां तक गया है कि इस कॉलोनी में लगभग 180 दुकान काटी गई है और विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से इसका लेआउट पास नहीं कराया गया और विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ हैl जब इसकी जानकारी विभाग के जेई अनुज सैनी से ली गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उनको नहीं हैl कमाल की बात तो यह है कि जहां विभाग अनेक अवैध भवन व कॉलोनीयों पर कार्रवाई कर चुका है तो इसकी भनक उन्हें क्यों नहीं लगी या लगी भी है तो उसकी नजर अंदाज क्यों किया गयाl मामले को लेकर विभाग के कुछ अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैंl आपको बता दे कि विभाग में वीसी का दायित्व अंशुल सिंह के द्वारा संभालने के बाद से अनेक अवैध भवन व अवैध कॉलोनी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है लेकिन कुछ कॉलोनी कुछ भू माफियाओं द्वारा रातों-रात काट कर उनका विक्रय भी कर दिया गया लेकिन विभाग द्वारा उन पर कोई कार्रवाई की गईl ऐसी कोई है यह एक कॉलोनी नहीं है इसके अलावा भी विभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाली अनेक कॉलोनीयों पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गईl जो विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े करती हैंl