महानगर मनकमेश्वरी दुर्गा मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब में नवरात्र पर्व सातवें दिन समस्त अनुज कुमार जैन व यजमान नवीन कुमार जैन सपत्नी दीपा जैन व जैन परिवार व एकत्र भक्तों ने आचार्य देवव्रत पांडे द्वारा माँ महागौरी देवी को पंचामृत से स्नान कराकर सोलह शृंगार करा फलाहार भोग अर्पण करते हुए माँ महागौरी की विधिवत पूजा व आरती सम्पन्न की ततपश्चात मंदिर आचार्य ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी अनुज कुमार जैन ने कहा कि माँ महागौरी की सच्ची पूजा से नारी शक्ति को सौंदर्य व यश कीर्ति बढ़ती है व मानव जाति के भय कष्ट दूर होते है धन धान्य व्रद्धि हो सुख समृद्धि का सृजन होता है हमसब को सच्चे दिल से भगवती महागौरी की पूजा अर्चना करनी चाहिएमंदिर आचार्य व जैन परिवार ने बताया कि कल दुर्गा अष्टमी मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी व माँ दुर्गा को समर्पित डांडिया नृत्य कर दुर्गा अष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा महानगर के नागरिकों से अपील माता के दर्शन कर पुण्यफ़ल प्राप्त करें इस अवसर पर अलका जैन,शिवम,रजनी,माया गुप्ता, यश,कीर्ति,सुधीर शर्मा, किर्ष,सांची ,शिवानी आदि भक्तजन शामिल रहे।









