-समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने प्रातःकाल महर्षि वाल्मीकि मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब बतौर अतिथि पहुँच त्रिकालदर्शी सृष्टिकर्ता रामायण रचियता महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्माला चढ़ा व लड्डु भोग अर्पण कर भगवान बाल्मीकि जी
को मत्था टेक समस्त राष्ट्र कल्याण व राष्ट्रविकास सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर समस्त सर्वसमाज व बाल्मीकि समाज को समाजसेवी नवीन कुमार जैन ने महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हमसब को त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जिन्होंने समयपूर्व ही अपनी पवित्रता व ज्ञानचक्षु की शक्ति से भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र की गौरव गाथा पहले ही रच महाकाव्य रामायण की लिख इतिहास का नया अध्याय रच दिया था हमसब ऐसे परम पूज्य दिव्य महापुरुष जो धर्म सत्य व प्रेम व कर्तव्यनिष्ठता के मार्ग पर मार्गदर्शित प्रेणना स्रोत्र का धोतक है हम आज उनके जन्मोत्सव पर उन्हें श्रद्धा के फूल चढ़ा उन्हें कोटिशः प्रणाम करें व उनके महान विचारों व आदर्शों की गौरव गाथा को अपने बच्चों में अंगीकृत करें मंदिर पदाधिकारियो ने बताया कि मंदिर में भगवान बाल्मीकि जी का भजन कीर्तन निरन्तर हो रहा है व कल भगवान महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा नगर भृमण पर रहेगी शोभायात्रा में मनमोहक झाकियां बैंडबाजों संग निकाली जाएंगी इस अवसर पर बाल्मीकि मंदिर की पुजारन व पदाधिकारी राकेश,लोकेश,अशोक,फौजी भाई, सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी, नीरज कपिल,अनुज आत्रेय आदि मौजूद रहे।









