जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को क्षेत्र में लगातार मि
ल रही है अवैध खनन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम का गठन किया गया राजस्व टीम द्वारा रात्रि में नदियों में अवैध खनन किए जाने पर छापेमारी की गई, कोर कॉलेज के निकट जैसे ही टीम नदी में पहुंची तभी वहां अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली के स्वामियों मैं भगदड़ मच गई और वह मौके से ट्रैक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गए, कुछ नदी में घुस गए। उनका पीछा करने पर एक ट्राली मौके पर नदी में धसी हुई छोड़कर भाग निकले टीम द्वारा लगातार दबिस दी गई जिसमें कोर कॉलेज के निकट ग्राम बेलड़ा के सामने से एक अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया जिसमें मिट्टी पांगी भरी हुई थी जिसको टीम द्वारा पकड़कर ट्रैफिक पुलिस लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रैक्टर ड्राइवर एवं मौके पर उपस्थित आए अन्य व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को पकड़े जाने का विरोध किया गया परंतु टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और कार्रवाई की गई टीम में प्रवीण त्यागी, पंकज राजपूत, अरुण शर्मा, सुंदरमणी आदि शामिल रहे।









