आज राजेंद्र नगर चौक रामनगर के निकट अवैध रूप से मिट्टी पांगी से भर कर लाई जा रही ट्रेक्टर ट्राली को पंकज राजपूत लेखपाल द्वारा रोका गया और पूछताछ की गई तो उनके पास कोई बिल नहीं था पकड़ने के बाद पंकज राजपूत जी कुछ शिफारिशो ने घेर लिया परन्तु पंकज राजपूत ने उनकी एक नही सुनी । जिस
की सूचना उनके द्वारा नायब तहसीलदार को दी गई वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली को गंग नहर कोतवाली की सुपुर्दगी में दे दिया गया। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।









