
रुड़की l भिससीपुर से खनन माफियाओ द्वारा रात के अंधेरे में लगातार खनन जा रही है और विभाग आंखें मूंदे बैठा हैl
आपको बता दे की कुछ खनन माफिया बिना परमिशन के रात के अंधेरे में भिससीपुर से बेखौफ खनन करने में लगे हैं इनके हौसले इतने बुलंद है कि इन्हें तो ना विभाग की चिंता है और ना ही शासन प्रशासन का डरl बताया गया कि यह खनन माफिया सालियर माधोपुर पुल के पास सरकारी नेशनल हाईवे पर बिना परमिशन मिट्टी डालने के कार्य में लगे हैं और खुलकर चांदी काट रहे हैं l