रूपपुर कमालू में शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया
भगवान भोलेनाथ जी की बरात वापस आने की खुशी में 9 मार्च को गांव के कुछ लोगो के सहयोग से आलू पुरी का भंडारा किया गया पहले भगवान को भोग और कन्याओं को खिलाने के बाद हजारों की संख्या राहगीरों ने भोले के जयकारों के भंडारा खाया और आनंद लिया जिसमे कार्यकर्ता रहे देवकीनंदन गंगवार,विक्की गंगवार,कुलदीप गंगवार,नंदू गंगवार,शिवांग गंगवार,भूपेंद्र गंगवार ,विपिन गंगवार , लक्की गंगवार, समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले डी के गंगवार समाजसेवी ,सर्वेश गंगवार ,सुमित गौड,बसंत गंगवार रंजित शर्मा , सर्वेश श्रीवास्तव, प्रकाश कोटेदार अनमोल अनुराग मोहित अरुण रमेश पुजारी आशीष ठेकेदार निलेश मोहन लाल अमन शर्मा अमित शर्मा अजय शर्मा कारीगर रहे सुरेश कारीगर बाबूराम कारीगर और गांव के सभी छोटे व बड़ो ने मेहनत कर तन मन धन से भंडारे में बहुत सहयोग किया