Oplus_131072
रुड़की । उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ द्वारा प्रदेशभर के उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पण से पुलिस विभाग की छवि को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

इसी कड़ी में रुड़की सीपीयू के जांबाज़ और कर्मठ अधिकारी मनोज शर्मा को “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क (सिल्वर)” से सम्मानित किया गया।मनोज शर्मा को यह सम्मान उनकी असाधारण कार्यकुशलता, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में योगदान, और आम जन को यातायात के नियमों के प्रति लगातार जागरूक करने के लिए दिया गया है।
मनोज शर्मा को रुड़की में लोग प्यार से “ट्रैफिक का शेर” कहते हैं —क्योंकि वे बिना किसी भेदभाव के ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट, स्टंटबाज़ी, और अवैध पार्किंग जैसी यातायात उल्लंघनों पर सख़्त कार्यवाही करने के लिए जाने जाते हैं।उनकी सख्ती और जन-जागरूकता अभियानों की वजह से शहर में ट्रैफिक अनुशासन में उल्लेखनीय सुधार आया है।
मनोज शर्मा ने हमेशा यह संदेश दिया है कि “पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित रखना और उन्हें नियमों के प्रति सजग बनाना है।”उनकी विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा ने न केवल पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस के प्रति भरोसे को भी मजबूत किया है।

डीजीपी दीपम सेठ ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि —
“मनोज शर्मा जैसे जवान उत्तराखंड पुलिस के लिए प्रेरणा हैं। उनका अनुशासन और जनसेवा की भावना वाकई प्रशंसनीय है।रुड़की के लोग आज गर्व से कह सकते हैं कि “हमारे शहर का ट्रैफिक सुरक्षित है, क्योंकि वहाँ हैं मनोज शर्मा जैसे कर्मठ पुलिसकर्मी है ।” 🚓









