रुड़की। एडीबी द्वारा रुड़की नगर में लगभग 248 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सीवर लाइन अब शहरवासियों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। 64 दिन से लगातार चल रहे मरम्मत कार्य के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं, नालियां उफन रही हैं और क्षेत्रवासी परेशान हैं।
शेखपुरी क्षेत्र में हाल ही में भरे गए गड्ढे फिर से धंसने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो महीने से लगातार काम हो रहा है, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। नालियों में 24 घंटे मोटर चलाने के बावजूद पानी का स्तर कम नहीं हो रहा।
इस बीच, सहायक अभियंता जुनैद गौड के नेतृत्व में टीम लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है। जुनैद गौड ने बताया कि विभाग द्वारा जगह-जगह डिवाटरिंग कर फॉल्ट की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा,> “गणेशपुर पंप फिलहाल बंद है, इसके बावजूद हमारी टीम लगातार डिवाटरिंग कर रही है ताकि तकनीकी खराबियों को जल्द दूर किया जा सके।”
जांच के दौरान कई जगह चैंबर खाली कर पाइपलाइन चेक की गई, जिनमें बड़े-बड़े तकनीकी फॉल्ट सामने आए हैं। कुछ स्थानों पर पाइप सीमेंट से बंद पाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जा रही है।
वहीं, अवर अभियंता मोहित ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है और सभी फॉल्ट्स को तकनीकी रूप से ठीक करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।सहायक अभियंता जुनैद गौड की सक्रियता और तत्परता के चलते विभाग अब सीवर लाइन की इस बड़ी समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में काम कर रहा है।









