———- *प्रेस नोट* ———-
——– *थाना झबरेडा*———-
*दिनांक- 16.03.2024*
*आगामी होली के त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराये जाने हेतु थाना झबरेडा क्षेत्र में इकबालपुर व लखनौता में आयोजित की गयी गोष्ठियां*
*जनप्रतिनिधियों से की होली के त्यौहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा*
आज दिनांक- 16.03.2024 को थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत चौकी इकबालपुर व लखनौता पर आगामी हो ली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सीएलजी मेम्बर व क्षेत्र के संम्भ्रात व्यक्तियो के साथ गोष्ठी आयोजित की गईl
गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों से होली के त्योहार व आगामी लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने की अपील की गयी।