बोट क्लब पर अवैध निर्माण जारी दबंगई के दम पर रातों-रात डाल दिया गया लिंटर, विभाग मौन
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध निर्माण को लेकर सख्त नजर आ रहा है वहीं कुछ निर्माणकर्ता विभाग की आंखों में धूल झोंककर आगे पर्दा लगाकर या दीवार करके लगातार अवैध निर्माण करने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं बोट क्लब स्थित एक अवैध निर्माण कीl आपको बता दे की यहां एक रेजिडेंशियल भवन को तोड़कर लगातार अवैध निर्माण जारी हैl निर्माणकर्ता द्वारा बीते दिन देर रात्रि चुपचाप लिंटर डाल दिया गयाl हमारे संवाददाता द्वारा जब इस बाबत विभाग के जेई अभिनव सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें उस निर्माण की जानकारी मिली थी उनका कहना है कि निर्माणकर्ता द्वारा किसी भी प्रकार से उक्त निर्माण की बाबत कोई भी मैप नहीं बनवाया गया है जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया हैl लेकिन कमाल की बात यह है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा बीते दिन आधी रात्रि के समय नोटिस के बावजूद भी लिंटर डाल दिया गया हैl अब देखना होगा कि विभाग उक्त निर्माणकर्ता के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl