अवैध शराब की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से 02 पेटी देशी शराब हुई बरामद
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उतराखण्ड को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु *SSP* हरिद्वार द्वारा अवैध शराब बनाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना झबरेडा पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 16.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम झबरेडी कंला से हिस्ट्रीशीटर अभि0 *योगेश पुत्र स्व० स्वराज* झबरेडी कंला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को 02 पेटी देशी शराब *92 पव्वे अवैध देशी शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर*
योगेश पुत्र स्व० स्वराज निवासी ग्राम झबरेडी कंला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
*बरामदगी*
92 पव्वे देशी शराब (पिकनिक मार्का)
*पुलिस टीम*
1.कानि० राजदीप
2. कानि० सुरेन्द्र चौहान