मे रोहित जादौन मीडिया के माध्यम से हरिद्वार के मेडिकल के जो छात्रों के लिए यह मुद्दा उठाना चाहता हु की GMC ( Government medical college ) की जो हरिद्वार के छात्र लम्बे समय से उठा रहे हे उनकी आवाज राज्य सरकार समझे और इसपर अपना ध्यान केंद्रित करे. अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज प्रदेश मे नहीं हे और इसे खुलने मे बहुत ज्यादा बिलम्ब हो रहा हे मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा हे सरकार छात्रों के हितो को समझे जल्द से जल्द GM C खोलने का प्रयास करे जिससे वहा का छात्र दूसरे प्रदेशो मे जाना न पड़े और हरिद्वार के अंदर ही मेडिकल की अपनी पढ़ाई पूरी कर सके