जिस्म के सौदागर मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का काम कर रहे हैं रुड़की शहर में मसाज पार्लर के नाम पर पार्लर खुलते जा रहे हैं मालवीय चौक से लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन और रुड़की के सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड पर मसाज पार्लर खोले हुए हैं मसाज के नाम पर जिस्म का सौदा किया जाता है जब न्यूज़ उत्तराखंड समाचार के टीम रुड़की रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ अलग ही देखने को मिला जब न्यूज़ उत्तराखंड समाचार की खुफिया कैमरे में जिस्म के सौदागर दिखाई दिए तो उनमें हलचल मच गई एक हाल में पांच लड़कियां जो अपने कस्टमर का इंतजार कर रही थी आखिरकार इन लड़कियों पर कौन दबाव बना रहा है अपने जिस्म फरोशी करने का मानव तस्करी दस्ते की पड़ताल में सामने आया है कि सेक्स रैकेट का धंधा मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था आखिरकार उत्तराखंड पुलिस क्यों अपनी आंखें मूंदे बैठी है क्यों नहीं पुलिस इन मसाज पार्लरों पर कार्रवाई नहीं कर रही है अभी पुलिस द्वारा मसाज पार्लर को भी चेक किया गया था जिसमें जिसके डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं थे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है लेकिन आखिरकार यह मसाज पार्लर के नाम पर क्यों खोले जा रहे हैं सेक्स रैकेट आखिरकार इनको कौन दे रहा है परमिशन आप देखते हैं कब तक रुड़की रेलवे स्टेशन वह मालवीय चौक पर स्पा सेंटर पर कब तक होगी कार्रवाई अब आपको खुफिया कैमरे की भी दिखाएंगे फुटेज