
विज्ञप्ति:-भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने अपने साथियों व वरिष्ठजन साथ संत शिरोमणि रविदास महाराज के 647 वे जन्मोत्सव पर सतगुरु संत शिरोमणि रविदास मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब रुड़की व नगर के शेखपुरी सतगुरु रविदास मंदिर व कई अन्य मंदिरों व परम् पवित्र रविदास घाट पर पहुँच संत शिरोमणि रविदास महाराज के दर्शन कर माथा टेक राष्ट्र व सर्वसमाज के कल्याण व राष्ट्रीय एकता व अखंडता बरकरार रहने की कामना करते हुए विचार व्यक्त कर कहा कि संत शिरोमणि रविदास संतो में संत थे उन्होंने सदा सर्वदा जनकल्याणार्थ सोच को साकार किया था
उनकी भक्ति से प्रशन हो पवन पवित्र माँ गंगा ने कठौती में प्रकट हो उनके सत्पुरुष व पवित्र भक्ति का प्रमाण ही उनकी महानता का परिचय देता है जिस कारण आज सर्वसमाज उन्हें भगवान की तरह नतमस्तक हो कोटिशः नमन कर पुण्य फल की प्राप्ति कर रहा है हमसब को भी सतगुरु के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र व समाज को विकास पथ की ओर अग्रसर करना चाहिए इस अवसर पर महासभा रविदास समिति अध्यक्ष भारत कुमार एडवोकेट ,प्रमोद कुमार, सत्यपाल सिंह,मुकेश नोटियाल,डॉ बी एल अग्रवाल, अनिल वर्मा,नीरज कपिल,संम्मानित नगर निगम पार्षद धीरज कुमार ,पार्षद कुलदीप तोमर ,भाजपा पञ्चमी मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर,सोनू कश्यप,नरेश कुमार,सचिन गोंड़वाल व शेखपुरी रविदास सभा अध्यक्ष अजमेर सिंह,अनिल कुमार,अरविंद कुमार, शीशपाल, शशिकांत, सचिन गोंड़वाल,अनुज आत्रेय,सुधीर चौधरी आदि मौजूद रहे।